भागलपुर में ईसाई धर्म के सबसे बड़े त्योहार क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कचहरी चौक, घंटाघर, साहेबगंज, नरगा कोठी समेत कैथोलिक चर्च में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग पहुंचे। प्रार्थना सभा में ईसाई समुदाय के लोगों के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोग भी शामिल हुए। मोमबत्तियां जलाकर प्रभु से शांति, प्रेम और सौहार्द की कामना की। चर्च परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है। रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और आकर्षक क्रिसमस ट्री ने गिरजाघरों की शोभा बढ़ा दी। चर्च के बाहर सुरक्षा के इंतजाम प्रार्थना सभा के दौरान फादर की ओर से समाज में प्रेम, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का जीवन त्याग, सेवा और करुणा का प्रतीक है, जिसे अपनाने की जरूरत है। खास मौके पर बच्चों में उत्साह देखा गया। कई बच्चे सांता क्लॉज की पोशाक में नजर आए। एक-दूसरे को गिफ्ट देकर खुशियां मनाई। चर्च के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के शामिल हो सके। प्रार्थना सभा के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और मिठाइयां बांटीं। भागलपुर में क्रिसमस का पर्व सांता क्लॉज, कैरोल गीतों, विशेष दावतों और सजावट के साथ उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। यह पर्व न सिर्फ ईसाई समुदाय के लिए, बल्कि पूरे समाज को प्रेम, शांति और खुशी का संदेश देता है।
https://ift.tt/kQwOdvD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply