DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भागलपुर में कोडीन सिरप की 100 शीशी जब्त, 2 गिरफ्तार:1 देसी पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, 2 बम भी बरामद; 2.71 लाख कैश भी पकड़ा

भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और नशीली दवाओं के कारोबार का खुलासा किया है। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, भारी मात्रा में नशीली दवाएं और नकद राशि बरामद की गई है। एसपी शुभांक मिश्रा के अनुसार, SSP निर्देश पर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच एवं अपराध नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग हथियार और नशीली दवाओं के साथ क्षेत्र में सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर सुल्तानगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। एक देसी पिस्टल, 2 जिंदा बम, 16 जिंदा कारतूस छापेमारी के दौरान आदर्शनगर के रहने वाले पप्पू मंडल के राहुल कुमार उर्फ राहुल मंडल, सुधीर सिंह के बेटे सुमन कुमार उर्फ बैज सिंह को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा बम, 16 जिंदा कारतूस, नशीले इंजेक्शन और कफ सिरप बरामद किए गए। SP ने बताया कि बरामद सामग्री में नाइट्राजेपाम टैबलेट (कुल 1080) और कोडीन फॉस्फेट व ट्राइप्रोल एचसीएल सिरप की 155 बोतलें (100 एमएल) शामिल हैं। इसके अलावा 2 लाख 71 हजार 700 रुपए नकद और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अवैध हथियार और नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री में लंबे समय से सक्रिय थे। एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सुल्तानगंज थाना में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनके तार किसी बड़े नेटवर्क या अंतरजिला गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं।


https://ift.tt/NwdMAJ6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *