भागलपुर में खेत से एक महीने की नवजात बच्ची मिली है। घटना, नगर पंचायत पीरपैंती के उल्टापुल इलाके में शुक्रवार की दोपहर की है। झामर के बीच अरहर के खेत में फौजदारी तांती की पत्नी रंजू देवी ने रोने की आवाज सुनी, तो वे तुरंत दौड़कर गईं। झाड़ियों के बीच बच्ची तड़प रही थी। रंजू देवी ने बिना किसी झिझक के बच्ची को उठाकर सीने से लगा लिया और घर ले आईं। उन्होंने बताया कि वह बकरी का बच्चा खोजने खेत की ओर गई थीं, लेकिन वहां मासूम मिल गई। रंजू देवी ने कहा है कि सोचकर निकली थी कि बकरी का बच्चा ढूंढना है। लेकिन भगवान ने तो लक्ष्मी दे दिया। हम इसे अपनी बच्चे की तरह पालेंगे।” महिला के पहले से तीन बेटे रंजू देवी के पहले से तीन बेटे हैं और कोई बेटी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बच्ची उनके लिए वरदान बनकर आई है। वे इसे अपनी बेटी की तरह प्यार देंगी और पूरा पालन-पोषण करेंगी। स्थानीय लोगों ने रंजू देवी की मानवता की सराहना करते हुए कहा कि जहां कुछ लोग मासूमों को अनचाहे बोझ की तरह छोड़ जाते हैं। वहीं, ऐसी महिलाएं समाज के लिए मिसाल हैं।
https://ift.tt/luesw2x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply