DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भागलपुर में उपद्रवियों ने भगवान हनुमान की मूर्ति तोड़ी; VIDEO:सड़क पर जाम लगाकर लोगों ने जताया विरोध, बोले- माहौल बिगाड़ने की साजिश

भागलपुर के मधुसूदनपुर में रविवार की देर रात उपद्रवियों ने मंदिर के अंदर घुसकर भगवान हनुमान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। मूर्ति के चेहरे और अन्य हिस्सों पर प्रहार कर नुकसान पहुंचाया गया है। मामले की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सड़क जाम कर उपद्रवियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। उधर, मौके पर पहुंचे सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने आक्रोशितों को जल्द कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। घटना मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर मोड़ के समीप स्थित बजरंगबली मंदिर की है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह कुछ स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर के बाहर चीजें फेंकी हुई देखी। उन्हें शक हुआ तो अंदर झांककर देखा। अंदर विराजित हनुमान भगवान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। खबर की जानकारी के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। कजरैली से भागलपुर जोड़ने वाली सड़क पर है मंदिर कजरैली से भागलपुर को जोड़ने वाली सड़क पर मंदिर है। बताया जा रहा है कि मंदिर 50 साल से भी ज्यादा पुरानी है। घटना के बाद लोगों ने सड़क पर करीब आधे घंटे तक जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मधुसूदनपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़ गई। सूचना मिलते ही सिटी एसपी शुभांक मिश्रा और सिटी डीएसपी राकेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से आरोपियों को चिह्नित कर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की बात कही, जिसके बाद लोग शांत हुए। गांव के लोग बोले- धार्मिक आस्था पर प्रहार है, माहौल बिगाड़ने की साजिश मौके पर जुटे लोगों ने कहा कि ये घटना न केवल धार्मिक आस्था पर प्रहार है, बल्कि माहौल को बिगाड़ने की साजिश भी हो सकती है। गांव के युवा सोनू कुमार, जो प्रतिदिन सुबह अपने साथियों के साथ मंदिर के पास फिजिकल ट्रेनिंग के लिए आते हैं, उन्होंने बताया कि जैसे ही मैं सुबह मंदिर के पास पहुंचा, देखा कि दरवाजा खुला है और बाहर कुछ चीजें फेंकी हुई है। फिर अंदर देखा तो भगवान हनुमान की मूर्ति टूटी हुई थी। उन्होंने कहा कि घटना काफी दुखद है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। वहीं, गांव के ही मुरारी यादव ने बताया कि मैं हर दिन की तरह आज सुबह पूजा करने पहुंचा था, लेकिन मंदिर के अंदर जो कुछ मैंने देखा, हैरान रह गया। ऐसी घटनाएं गांव की शांति और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं। जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उधर, पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों की जांच शुरू कर दी है। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।


https://ift.tt/gSAG1k2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *