DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भागलपुर में अपहरण के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या:बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, परिजन बोले- पुरानी रंजिश में ले ली जान

भागलपुर में एक युवक का अपहरण कर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना बबरगंज थाना क्षेत्र के मिर्जानहाट में हुई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय रवि चौधरी के रूप में हुई है, जो बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर स्थित बहरातर मोहल्ले के निवासी गणेश चौधरी के पुत्र थे। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। मृतक की पत्नी गुंजा देवी ने बताया कि रविवार रात करीब 8:30 बजे उनके पति रवि चौधरी अपने दो दोस्तों के साथ जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर चौक के पास फास्ट फूड खाने गए थे। वहां बुलेट सवार तीन अपराधियों ने रवि चौधरी के साथ मारपीट की और हथियार के बल पर उनका अपहरण कर लिया। अपराधी उन्हें बबरगंज थाना क्षेत्र के सरकुल्ला चक ले गए। हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों और रॉड से बुरी तरह पीटा सरकुल्ला चक में एक घर के अंदर रवि चौधरी के हाथ-पैर बांध दिए गए। उन्हें लाठी-डंडों और रॉड से बुरी तरह पीटा गया। अधमरी हालत में बदमाशों ने उन्हें सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए। रविवार देर रात करीब दस बजे बबरगंज थाना पुलिस को सड़क पर घायल पड़े रवि चौधरी की सूचना मिली। पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने के करीब डेढ़ घंटे के भीतर रवि चौधरी ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। गुंजा देवी के अनुसार, रवि चौधरी शादी के बाद हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार स्थित अपने ससुराल में रहते थे। वह कोलकाता में एक जूट फैक्ट्री में काम करते थे और छठ पूजा के लिए घर आए हुए थे। मृतक का दोस्त बोला- बाइक सवार अपराधी पिस्टल दिखाकर साथ ले गए थे मृतक के दोस्त सलटू ने दैनिक भास्कर को बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे रवि चौधरी समेत हम तीन दोस्त आदमपुर स्थित टू पॉइंट जीरो रेस्टोरेंट मे रोल खाने गए थे। जैसे टोकन कटा कर काउंटर के पास खडे थे, इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन लोग आए। तीनों ने रवि के कमर के पास कपड़े को पकड़ लिया और कहा कि मेरे साथ चलो। रवि ने जाने से इनकार किया तो तीनों आरोपी रवि की थप्पड़ से पिटाई करने लगे। इसके बाद आरोपियों में से एक ने पिस्टल निकाला और रवि को दिखाते हुए कहा कि अगर तुम हम लोगों के साथ नहीं चलोगे तो गोली मारकर तुम्हारी हत्या कर देंगे। आरोपियों ने मुझे और मेरे एक अन्य दोस्त को भाग जाने को कहा। फिर तीनों आरोपी रवि को अपने साथ लेकर चले गए। सलटू ने बताया कि मैंने तत्काल रवि चौधरी के परिजन को इसकी जानकारी दी। हालांकि, कुछ देर बाद रवि जख्मी हालत में सड़क किनारे मिला। पुरानी रंजिश में हत्या होने की आशंका रवि चौधरी की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर होने की आशंका परिजनों ने जाहिर की है। मृतक के भाई साकेत ने बताया कि हत्या के आरोपी सभी बनरगंज थाना क्षेत्र में ड्रग पैडलर्स हैं, जो पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम कारोबार करते हैं। करीब चार से पांच साल पहले रवि ने ड्रग्स पैडलर्स को गांव में नशीला पदार्थ बेचने से मना किया था, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। आरोप लगाया गया कि शुभम सोनार उर्फ छेदी, सुजीत कुमार उर्फ मजा यादव और शिवम कुमार ने मिलकर रवि की हत्या की है। फिलहाल, बबरगंज और जोगसर पुलिस रवि चौधरी की हत्या की जांच में जुटी है।


https://ift.tt/KLgSqQY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *