भागलपुर में सुंदरवती महिला कॉलेज(SM) के परीक्षा भवन परिसर स्थित खेल मैदान में गुरुवार को अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। खेल मैदान में सुबह से ही छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रतियोगिता का शुभारंभ तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू डॉ. अर्चना कुमारी ने किया। कॉलेज प्रशासन की ओर से डीएसडब्ल्यू को पौधा और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्राओं ने हिस्सा लिया। मैदान में टीमों के बीच कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। खिलाड़ियों ने फुर्ती, चुस्ती और रणनीति का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। छात्राओं ने कहा कि मैदान में खेलने और दूसरे कॉलेजों से प्रतिस्पर्धा करने का मौका उन्हें आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ नई ऊर्जा देता है। यूनिवर्सिटी स्तर पर होंगे आयोजन कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि छात्राओं को खेलों से जोड़ना संस्थान की प्राथमिकता है। विजेता टीमों का चयन विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी अब टीएमबीयू की ओर से आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेंगी। भौतिक शिक्षा विभाग की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज की शिक्षिकाओं और छात्रों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। आयोजन समिति की ओर से प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। सुरक्षित और अनुशासित वातावरण में प्रतियोगिता का संचालन किया गया। टीएमबीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार छात्राओं को खेलों में समान अवसर देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही छात्राएं कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक क्रिकेट खेलती नजर आएंगी। खेलों से जुड़ने से छात्राएं आत्मनिर्भर बनती हैं और उनके व्यक्तित्व में निखार आता है।
https://ift.tt/4uI9vqU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply