भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन-4 को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। मंगलवार को बीसीएल सीजन-4 में शामिल आठ टीमों के खिलाड़ियों ने भव्य रोड शो निकालकर शहरवासियों को टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित किया। यह रोड शो शहर के प्रमुख इलाकों से होकर गुजरा, रोड शो की शुरुआत सैंडिस कंपाउंड से हुई। सैंडिस कंपाउंड से खिलाड़ी तिलकामांझी चौक पहुंचे। इसके बाद यह रैली मनाली चौक, शंकर टॉकीज, खलीफाबाग, घंटाघर चौक होते हुए दोबारा सैंडिस कंपाउंड पहुंचकर संपन्न हुई। रोड शो के दौरान खिलाड़ियों ने टीम जर्सी पहन रखी थी और क्रिकेट प्रेमियों में टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। रास्ते भर लोगों ने तालियों और नारों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सैंडिस कंपाउंड में खेले जाएंगे बीसीएल सीजन 4 के मुकाबले बताया गया कि सैंडिस कंपाउंड में ही बीसीएल सीजन-4 के सभी मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। टूर्नामेंट के शुभारंभ से दो दिन पहले रविवार को हो चुकी है। इस रोड शो का उद्देश्य अधिक से अधिक दर्शकों को जोड़ना और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना रहा। आयोजन समिति के सदस्य विजय कुमार यादव ने बताया कि रोड शो का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर कर खेलों की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवा वर्ग गलत दिशा में जा रहा है, ऐसे में क्रिकेट जैसे खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बेहतर बनाते हैं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत करते हैं। खेल अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच विकसित करता है। उन्होंने बताया कि युवाओं को निरंतर खेल से जोड़ने के उद्देश्य से बीसीएल का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले बीसीएल सीजन-3 का भी सफल आयोजन किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। इस बार सीजन-4 में भागलपुर के अलावा विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जिससे प्रतियोगिता और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। बीसीएल सीजन-4 का आज से औपचारिक शुभारंभ हो गया है। टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगी।
https://ift.tt/QSHl7bU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply