भागलपुर जिले के लिए विकास की दृष्टि से एक ऐतिहासिक दौर की शुरुआत होने जा रही है। बड़े पावर प्रोजेक्ट के बाद अब करीब 10 हजार करोड़ रुपए की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम शुरू होने वाला है। मुंगेर से भागलपुर तक मरीन ड्राइव, सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और हल्दिया से बनारस तक इनलैंड वाटर जैसी योजनाएं शामिल हैं। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि करीब 8500 करोड़ रुपए की लागत से मुंगेर से भागलपुर तक गंगा नदी किनारे मरीन ड्राइव का निर्माण किया जाएगा यह परियोजना दो चरणों में पूरा होगा। इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव भागलपुर और मुंगेर जिलों के प्रशासन से शीघ्र मांगा गया है। 432.32 करोड़ रुपए का आवंटन बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने रिपोर्ट भी तलब की है। धार्मिक नगरी अजगैबीनाथ सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। जिला प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट के लिए OLS (ऑब्स्टेकल लिमिटेशन सरफेस) रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस परियोजना के लिए 432.32 करोड़ रुपए की शुरुआती राशि आवंटित कर दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने उड़ान और लैंडिंग के दौरान आने वाली बाधाओं को हटाने को लेकर रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ-साथ साइट क्लीयरेंस जैसी तकनीकी जानकारियां भी मांगी गई है। इनलैंड वाटर डिपार्टमेंट (IWD) के रीजनल डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि हल्दिया से बनारस तक गंगा नदी के माध्यम से जल परिवहन शुरू किया जाएगा इसमें पानी के जहाज से माल ढुलाई की सुविधा मिलेगी। कारोबार और पर्यटन को बढ़ावा सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होगा। माल परिवहन सस्ता और आसान होगा। व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। गंगा नदी के किनारे होने वाले कटाव पर नियंत्रण लगेगा। गर्मी के मौसम में शहरी क्षेत्रों को जल संकट से राहत मिलेगी। इन तीनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद भागलपुर पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट और टूरिज्म हब बन सकता है।
https://ift.tt/IYdosxM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply