नवगछिया पुलिस जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के भिट्टा गांव में बुधवार को हुई हिंसक झड़प के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पक्ष की ओर से मो. शकीर अहमद ने दूसरे पक्ष के 13 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ इस्माइलपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। इस घटना में दूसरे पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है। झड़प के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है, हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। बुधवार को पशु चरने को लेकर विवाद हुआ था यह विवाद बुधवार को भिट्टा गांव में खेत में पशु चरने को लेकर शुरू हुआ था। पहले मामूली कहासुनी हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठियां चलीं, जिसमें कुल चार लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। गांव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। थाना अध्यक्ष बोले- पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही इस्माइलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मो. शकीर अहमद के आवेदन पर 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
https://ift.tt/7ah9ziP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply