शेखपुरा में गुरुवार को भाकपा माले ने शेखपुरा स्थित टाउन हॉल परिसर में अपने दिवंगत महासचिव विनोद मिश्रा की 27वीं बरसी श्रद्धापूर्वक मनाई। इस अवसर पर पार्टी ने गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की निंदा की और इसके खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया। माले जिला सचिव विजय कुमार विजय के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में किसान महासभा के जिला सचिव कमलेश मानव, एक्टू जिला संयोजक कमलेश प्रसाद, राजेश कुमार राय, शांति देवी, तेतरी देवी, संजू देवी, बिशेश्वर महतो, इनौस जिला संयोजक प्रवीण सिंह कुशवाहा और अन्य नेता उपस्थित रहे। नेताओं ने दिवंगत महासचिव को दो मिनट मौन रखकर और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. विनोद मिश्रा ने जीवन भर गरीबों और शोषितों के लिए संघर्ष किया। गरीबों, मजदूरों और किसानों को दिलाया उनका हक उन्होंने गरीबों, मजदूरों और किसानों को उनका हक व न्याय दिलाने हेतु पूंजीपतियों और सामंतवादियों के खिलाफ आंदोलन चलाए। विजय कुमार विजय ने आरोप लगाया कि आज बिहार और देश की सत्ता में बैठी सरकार गरीबों के घरों पर बुलडोजर चला रही है, जिससे असहाय लोग इस ठंड में बेघर हो रहे हैं। उन्होंने गरीबों और शोषितों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के विरुद्ध संघर्ष छेड़ने हेतु गोलबंद होने का आह्वान किया। सभा को कमलेश कुमार मानव, कमलेश प्रसाद और राजेश राय ने भी संबोधित किया और राज्य व केंद्र सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन चलाने का आह्वान दोहराया।
https://ift.tt/FrUVvTd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply