समस्तीपुर में भाकपा माले ने गुरुवार को विनोद मिश्र की 27वीं बरसी को संकल्प दिवस के रूप में मनाया। जिला कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में माले के नेताओं ने दिवंगत महासचिव विनोद मिश्रा को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों ने उनके तेल क्षेत्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान केंद्रीय कमेटी की ओर से सामूहिक पाठ किया गया। मौके पर जन अधिकार की रक्षा, भाजपा की फांसीवादी सरकार और दमन का मुकाबला करने के लिए गरीबों, श्रमिकों, कामगारों को जागृत व संगठित करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर लोगों ने सरकार की चल रही बुलडोजर नीति का भी विरोध किया। लोगों ने कहा कि वर्षों से रोजी-रोटी का जुगाड़ कर रहे लोगों को उजाड़ने से पहले सरकार को बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए। मौके पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सदस्यता भर्ती, नवीकरण अभियान का शुरुआत करते हुए कहा कि ताजपुर प्रखंड में भाकपा माले संघर्ष की सबसे बड़ी पार्टी है। भाकपा माले जनाधिकार, संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा, नफरत की राजनीति की खात्मे, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, अधिकारियों एवं भूमाफियाओं की मनमानी, पीड़ित को न्याय दिलाने समेत जन सरोकार से जुड़े मुद्दे एवं समस्याओं को लेकर संघर्षरत रही है। सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इसे और मजबूत करने की जरूरत है और यह तभी संभव है जब भाकपा माले का विस्तार छात्र, नौजवान, महिला, किसान, मजदूर, व्यवसायी के बीच हो सकेगा। इन तबकों को माले से जोड़ने की विशेष कार्यनीति बनाकर उस पर अमल करने का आह्वान किया गया। उधर, जिला के अन्य प्रखंडों में भी इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया माले नेताओं ने सर जी विनोद मिश्र के त्याग क्षेत्र पर कुछ परफेक्ट पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया।
https://ift.tt/hzrGblq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply