भाकपा माले के दिवंगत महासचिव विनोद मिश्र की 27वीं पुण्यतिथि गुरुवार को पूसा और कल्याणपुर प्रखंडों में मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित संकल्प सभाओं में उन्हें ‘समर्वहारा आंदोलन का महानायक’ बताया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे हमेशा गरीबों के हित में आंदोलन करते रहे और आज भी वामपंथी क्रांतिकारियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। पूसा प्रखंड के दक्षिणी हरपुर पंचायत में आयोजित संकल्प सभा को भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने संबोधित किया। अमित कुमार की अध्यक्षता में झंडोत्तोलन के बाद संकल्प सभा आयोजित की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड विनोद मिश्र को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। अमित कुमार ने देश में बढ़ती फासीवादी ताकतों और कॉरपोरेट लूट के खिलाफ मेहनतकश मजदूरों, छात्र-नौजवानों के शक्तिशाली आंदोलन को ही एकमात्र विकल्प बताया। उन्होंने संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के बल पर फासीवादी हमलों के खिलाफ व्यापक जनसंघर्ष खड़ा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। संकल्प सभा में भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य सह आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कॉमरेड विनोद मिश्र के सपनों को साझा किया। उन्होंने कहा कि मिश्र का सपना था कि सत्ता सही अर्थों में जनता के हाथ में हो और प्रत्येक नागरिक पूरी तरह आजाद हो। वे एक ऐसे भारत की कल्पना करते थे जहां एकता का आधार विविधता का सम्मान हो, जहां मतभिन्नताएँ नफरत भड़काने या जनता को बांटने के लिए इस्तेमाल न हों, और जहां लोकतंत्र की ताकत असहमति के सम्मान और आपसी संवाद में निहित हो। वहीं, कल्याणपुर प्रखंड के तीरा में भाकपा माले प्रखंड कमिटी द्वारा भी संकल्प सभा का आयोजन किया गया। यह सभा प्रखंड सचिव दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। सभा शुरू होने से पूर्व, वरिष्ठ नेता सुखलाल यादव ने पार्टी का झंडा फहराया और शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर विनोद मिश्र सहित तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बुल्डोजर राज का विरोध करने, गरीबों को तीन डिसमिल जमीन देने और जनसमस्याओं पर संघर्ष करने का संकल्प लिया।
https://ift.tt/M4U7CVL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply