पिछले साल ही चालू हाेने थे 20 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पटना में 20 जगहों पर अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (शहरी स्वास्थ्य केंद्र) खोलने की योजना फँस गई है। स्मार्ट सिटी के फंड से वार्डों में बने जन सुविधा केंद्रों को शहरी स्वास्थ्य केंद्र में बदलने की योजना है, लेकिन 11 माह बाद भी लोगों को यह सुविधा नहीं मिल सकी है। दिसंबर 2024 में इन केंद्रों को चालू करना था। दैनिक भास्कर की टीम ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि इन केंद्रों के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति छह माह पहले ही हो गई, लेकिन अब तक नर्सिंग और पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती नहीं की गई है। सफाईकर्मी की भी नियुक्ति नहीं हो सकी है। इस वजह से सेंटर चालू नहीं हो पा रहे हैं। इधर, स्मार्ट सिटी से पूछने पर बताया गया कि उन्होंने अभी तक 20 में से 8 भवनों को ही हैंडओवर किया है। बाकी 12 सेंटरों के लिए प्रक्रिया चल रही है। स्मार्ट सिटी ने जिन 8 भवनों को हैंडओवर किया है, वहाँ भी सेंटर को चालू नहीं किया गया है। इस पर सिविल सर्जन ने कहा, “नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की अभी तक तैनाती नहीं की जा सकी है। नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही नियुक्ति हो जाती है, वेलनेस सेंटर चालू हो जाएँगे।” स्मार्ट सिटी देगी जन सुविधा केंद्रों के भवन, अब तक 8 ही सौंपे पहले 21 खोलने की योजना थी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पहले 21 जन सुविधा केंद्रों को अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदलने की योजना बनाई गई थी। इनमें एक केंद्र को कम कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी ने एक जन सुविधा केंद्र बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज को दे दिया है। ऐसे में अब 20 सेंटर ही खोले जाएँगे। ये सुविधाएँ मिलेंगी यहाँ खुलेंगे सेंटर “पटना स्मार्ट सिटी ने अब तक 8 भवनों को हैंडओवर किया है। बाकी 12 बिल्डिंग नहीं मिल सकी हैं। हालाँकि, नर्सिंग स्टाफ नहीं मिलने की वजह से ही सेंटरों को चालू नहीं किया जा सका है।” – डॉ. अविनाश कुमार सिंह, सिविल सर्जन “स्मार्ट सिटी द्वारा एक-एक कर भवनों को हैंडओवर किया जा रहा है। इसके बावजूद सेंटर क्यों चालू नहीं हो रहे हैं, इस बारे में स्वास्थ्य विभाग या सिविल सर्जन ही बताएँगे। बाकी बचे भवनों को जल्द ही हैंडओवर कर देंगे।” – सुनील चौधरी, सीजीएम, स्मार्ट सिटी
https://ift.tt/EP5oSlO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply