सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह गांव से पुलिस ने दो लीटर चुलाई शराब बरामद की है। इस मामले में आरोपी राजेश मांझी फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। एसआई प्रभु नारायण यादव के बयान पर स्थानीय थाने में राजेश मांझी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि राजेश मांझी अपने गांव में चोरी-छिपे चुलाई शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बल ने गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, पुलिस को देखते ही आरोपी राजेश मांझी अपने घर के पीछे से खेत की ओर भाग निकला। भागते समय उसने एक बोतल में रखी चुलाई शराब फेंक दी, जिसे पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया। फरार धंधेबाज की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/Vzy1A0n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply