DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भमरदह में 14 करोड़ की लागत से बनेगा पावर सब स्टेशन

भास्कर न्यूज | कदवा कदवा प्रखंड क्षेत्र के परभेली पंचायत अंतर्गत भमरदह गांव के समीप प्रस्तावित विद्युत शक्ति उपकेंद्र निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन बुधवार को किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ विद्युत विभाग के वरीय अधिकारी, निर्माण एजेंसी के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्युत कार्य पालक अभियंता, बारसोई मिथलेश कुमार रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से 33 केवीए/11 केवीए, 30 एमवीए क्षमता वाले पीएसएस (पावर सब स्टेशन) का निर्माण किया जा रहा है। इसके चालू होने से आसपास के गांवों में लंबे समय से चली आ रही लो वोल्टेज की समस्या और बार-बार होने वाली बिजली कटौती से लोगों को स्थायी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि उपकेंद्र के चालू होने के बाद उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों और कृषि कार्यों में भी काफी सहूलियत होगी। खासकर किसानों को सिंचाई के लिए बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। मिथलेश कुमार रजक ने कहा कि यह विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे ग्रामीण इलाकों की बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होगी और लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आएगा। कार्यक्रम में विद्युत कनीय अभियंता राजनंदन कुमार, मो. शाहनवाज हासमी, केपकोन कंपनी के वरीय परियोजना प्रबंधक श्रीकांत सिंह, सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। भूमि पूजन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने उपकेंद्र निर्माण को क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताते हुए खुशी जाहिर की।


https://ift.tt/wAGdpYK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *