कैमूर के भभुआ-कुदरा बायपास रोड पर गुरुवार को शंकर पैलेस के पास एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के पढ़ौति गांव निवासी छोटेलाल सिंह (पिता कपिल सिंह) के रूप में हुई है। हादसे में घायल व्यक्ति उमेश सिंह (पिता बंगी सिंह) हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार ट्रक के नीचे फंस गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उमेश सिंह को ट्रक के नीचे से निकालकर तत्काल भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने छोटेलाल सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है।
https://ift.tt/xRN9PLe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply