कैमूर के भभुआ अनुमंडल में बेरोजगार पुरुष युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 से 19 दिसंबर तक प्रखंडवार जॉब कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों का आयोजन जिला श्रम संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है। ये जॉब कैंप भभुआ अनुमंडल के सभी प्रखंडों में संबंधित प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक परिसर में केवाईपी सेंटर के पास संचालित होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को निजी कंपनियों के माध्यम से रोजगार से जोड़ना है। कैंपों में विभिन्न निजी कंपनियां हिस्सा लेंगी इन कैंपों में विभिन्न निजी कंपनियां हिस्सा लेंगी। इनमें प्रमुख रूप से एसआईएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शामिल है, जो देशभर में सिक्योरिटी सेवाओं के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम है। कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई जॉब कैंप में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की कैंप स्थल पर ही दस्तावेजों का सत्यापन, शारीरिक मानक जांच और साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता, कार्यक्षेत्र और प्रशिक्षण के आधार पर प्रतिमाह 14 हजार से 22 हजार रुपये तक का मानदेय प्रदान किया जाएगा। जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
https://ift.tt/9D6GNlp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply