विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गुलजारबाग के अंतर्गत भद्रघाट के निकट एक नया पावर सब स्टेशन बनाया गया है। इसका नाम भद्रघाट पीएसएस दिया गया है। इसे शनिवार को नो लोड पर चार्ज कर दिया गया है। इस माह के अंत तक चालू हो जाएगा। इससे सात फीडर निकले हैं। हजारों की आबादी को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति होगी। बिजली ट्रिप होने की समस्या से निजात मिलेगी। इस नए भद्रघाट पीएसएस से सात नए फीडर बनाए गए हैं। गुलजारबाग गवर्नमेंट प्रेस को इस पीएसएस से एक डेडिकेटेड फीडर मिलेगा। इससे 11 केवी प्रणामी फीडर, 11 केवी गवर्नमेंट प्रेस डेडिकेटेड फीडर, 11 केवी बेलवरगंज फीडर, 11 केवी बेलवरगंज फीडर, 11 केवी लोहरवा घाट फीडर, 11 केवी कंगन घाट फीडर और 11 केवी मितन घाट फीडर निकले हैं। लोड होगा कम, नए पीएसएस से ब्रेक डाउन से मिलेगी निजात अशोक राजपथ के आलमगंज, पठान टोली, शक्कर टोली, फायर ब्रिगेड कार्यालय का इलाका व अनुमंडल कार्यालय के इलाके में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जाएगी। वहीं गुलजारबाग गवर्नमेंट प्रेस को डेडिकेटेड फीडर मिलेगा। साथ ही गायघाट के निकट बने आरएमसी पीएसएस के लोड को कम किया जाएगा। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गुलजारबाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता मो सज्जाद अंसारी ने बताया कि नए पीएसएस को नो लोड पर चार्ज कर दिया गया है। इस माह के अंत तक चालू कर दिया जाएगा। इससे सात फीडर निकले है। नए पीएसएस बनने से आरएमसी पीएसएस के लोड को काट कर छोटा किया जाएगा। फीडर छोटा होने से ब्रेक डाउन की समस्या कम होगी। अगर कोई समस्या आती है तो तुरंत ठीक भी कर लिया जा सकता है। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गवर्नमेंट प्रेस गुलजारबाग को एक डेडिकेटेड फीडर दिया जाएगा। इससे 24 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति होगी। राजाघाट फीडर के लोड भी कम किया जाएगा।
https://ift.tt/yuQCphX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply