शेखपुरा जिले के कोरमा थाना पुलिस ने भदोसी गांव में एक फरार वारंटी के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई कांड संख्या 480/2006, धारा 395 के तहत की गई। कोरमा थाना प्रभारी मुरारी कुमार ने बताया कि फरार वारंटी इंदल राम, जो भदोसी गांव का निवासी है, लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को उसके घर पर कुर्की-जब्ती की यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि पुलिस फरार अभियुक्तों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसका उद्देश्य कानून का भय बनाए रखना और अपराध पर नियंत्रण स्थापित करना है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया और यह स्थानीय लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुई। पुलिस फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। आम लोगों से अपील की गई है कि यदि उन्हें फरार वारंटी के संबंध में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। इस कार्रवाई की जानकारी मंगलवार शाम 5 बजे दी गई।
https://ift.tt/UwETlCi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply