ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पब्लिक इंटर कॉलेज, जोलीगढ़ के प्रांगण में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदेश चौधरी ने खिलाड़ियों से मिलकर और उनका उत्साहवर्धन कर किया। यह आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने मुख्य अतिथि का बुके भेंट कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक बादल तेवतिया भी उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर पर विजयी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में 100, 200, 400 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, तश्तरी फेंक और गोला फेंक जैसी स्पर्धाएं हुईं। पहले 2 तस्वीरें देखिए… प्राथमिक वर्ग में 50, 100, 200 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, ऊंची कूद और लंबी कूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका शर्मा ने विजेता बच्चों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित करते हैं। मुख्य अतिथि आदेश चौधरी ने भी खेलकूद के शारीरिक विकास के साथ-साथ नेतृत्व और संघर्ष की भावना जागृत करने के महत्व पर जोर दिया।कार्यक्रम का संचालन सुचारु रूप से संपन्न हुआ। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक प्रवीण कुमार, निर्भय नंद शर्मा, रविकांत, राकेश राठी, लोकेन्द्र सिंह, सुनील कुमार निम, रवि कुमार, कुंवरपाल, उमा महेश शर्मा, नवीन कुमार, कपिल शर्मा, पवन शर्मा, कविता और दीप्ति सिंह का इसमें विशेष योगदान रहा। मंच संचालन संजीव शर्मा ने किया। समापन पर विजेता बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
https://ift.tt/enqX41A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply