सिटी रिपोर्टर| भागलपुर एलडी डॉन बॉस्को स्कूल भागलपुर में सोमवार को तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया। इसमें में कक्षा प्रथम से कक्षा नवम तक के लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने अलग अलग खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। उद्घाटन विद्यालय की निदेशक रेशमा सिंह ने खिलाडियों के हाथ में मशाल देकर किया। विद्यालय के नए लोगो का अनावरण भी किया गया। एचएम सैम्ज एसएस ने खेलकूद के महत्व को समझाते हए इसे अपनी जीवनशैली में जोड़ने की बात कही। प्रतियोगिता के प्रथम दिन ट्रैक इवेंट का आयोजन किया गया। इसमें 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस और 400 मीटर रेस का आयोजन किया गया। साथ ही लांग जंप, हार्ई जंप, टग ऑफ वॉर, जेवेलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट के बच्चों के लिए मैथ रेस, सैक रेस, रेडी टू स्कूल की प्रतियोगिताएं हुईं। ब्लू हाउस 160 अंक प्राप्त कर ओवरआल चैंपियन बना। 150 अंक लेकर ग्रीन हाउस ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। येलो हाउस और रेड हाउस क्रमशः तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे।
https://ift.tt/5ugqoCm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply