DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘ब्रॉयफ्रेंड बोला-शादीशुदा हूं, इसलिए भाइयों के साथ मिलकर मार डाला’:किशनगंज में आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर युवक का मर्डर, पढ़िए गर्लफ्रेंड का कबूलनामा

किशनगंज में एक युवक की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपियों ने 5 बार शरीर को गाड़ी से रौंदा, फिर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक की गर्लफ्रेंड और उसके दो भाइयों समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक जुल्फकार(25) का गिरफ्तार लड़की से अफेयर चल रहा था। 19 दिसंबर की रात लड़की ने जुल्फकार को अररिया जिले के पडरिया गांव से मिलने के लिए बुलाया। दोनों किसी सुनसान जगह पर मिल रहे थे, तभी भाइयों ने देख लिया। फिर पीट-पीटकर उसको मार डाला। हत्या को एक्सीडेंट में बदलने के लिए गाड़ी से रौंद दिया। गिरफ्तार लड़की से पुलिस ने लंबी पूछताछ की है। पढ़िए लड़की का कबूलनामा…. भाइयों ने हम दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था लड़की ने पुलिस को बताया, 18 दिसंबर को जुल्फकार से फोन पर बात की। उसको मिलने के लिए बुलाया, लेकिन उसने 19 दिसंबर को आने की बात कही। हम दोनों ने घर के पीछे मिलने प्लानिंग। हमारी बात भाइयों ने सुन ली और फिर हत्या की साजिश रच दी। 20 दिसंबर को देर रात 12 बजे जुल्फकार घर के पीछे मिलने पहुंचा। हम दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे, तभी मेरे दोनों भाई मो.आदम और सहजाद आलम ने देख लिया। गुस्साए भाइयों ने जुल्फकार को पकड़कर घसीटते हुए घर के पास ले गए। मैं अपने भाइयों से छोड़ने की गुहार लगाती रही। हमने कहा- हम दोनों की शादी करवा दीजिए। हमारी रिक्वेस्ट को दोनों दोनों भाई और माता-पिता ने स्वीकार कर लिया। करीब 10 मिनट तक मौके पर सन्नाटा पसरा रहा, इस के बाद जुल्फकार ने धीमी आवाज में कहा, मैं शादी नहीं कर सकता, क्योंकि मैं पहले से ही शादीशुदा हूं। मेरी 3 साल पहले शादी हो चुकी है। 2 साल का बच्चा भी है। ये बात सुनते ही मैं हैरान रह गई। जुल्फकार की शादी की बात जानकर मैं गुस्से में आ गई और भाइयों से पीटने को कहा। इसके बाद हम, हमारे दोनों भाई और उसके एक साले ने जुल्फकार की बेहरमी से पिटाई की। लाठी-डंडे से सिर पर हमला किया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए शव को घर से करीब 2KM दूर सड़क पर ले गए। इसके बाद भाइयों ने गाड़ी से जुल्फिकार की बॉडी को पांच बार रौंदा, फिर शव को सड़क किनारे फेंक कर मौके से निकल भागे। 8 महीने पहले दोनों की हुई थी पहली मुलाकात हत्याकांड का खुलासा करते हुए SP सागर कुमार ने बताया, जुल्फकार और खुशबू 8 महीने पहले मई 2025 में एक पार्टी में मिले थे। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। 2 महीने बाद जुलाई 2025 में एक बार फिर किसी रिश्तेदार की शादी में मिले, जहां दोनों ने एक-दूसरे से अपना नंबर एक्सचेंज किया। करीब 6 महीने से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था। दोनों अक्सर छिप-छिपकर मिला करते थे। जुल्फकार 15-15 दिनों पर खुशबू से मिलने के लिए अररिया से किशनगंज आता था। मोटरसाइकिल सही सलामत, जिसपर पुलिस को हुआ शक घटनास्थल से मृतक की मोटरसाइकिल बरामद की गई, लेकिन उस पर किसी प्रकार की खरोंच नहीं थी। इससे पुलिस को संदेह हुआ। मृतक की पत्नी हसने आरा ने टेढ़ागाछ थाने में लिखित शिकायत देकर अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। इसके आधार पर टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 234/25 दर्ज कर जांच शुरू की। सुबह 4 बजे के करीब आरोपी मृतक को बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गए थे। घटना किशनगंज के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र की है। मामला 20 दिसंबर 2025 का है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने घटना के 18 घंटे के अंदर 21 दिसंबर को 4 आरोपियों को अरेस्ट कर मामले का खुलासा कर दिया है। 3 साल पहले मृतक की हुई थी शादी मृतक की पहचान अररिया के सिकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पडरिया गांव निवासी जुल्फकार(25) के रूप में हुई है। जुल्फकार पहले से शादीशुदा था। उसकी 3 साल पहले अररिया में शादी हुई थी। वहीं, 6 महीने से उसका आरोपी की बहन से अवैध संबंध चल रहा था। आरोपियों की पहचान मो.आदम(लड़की का भाई), सहजाद आलम, खुशबु बेगम और मो.अंजार आलम के रूप में हुई है। सभी आरोपी दहीभात गांव, थाना टेढ़ागाछ के रहने वाले हैं। चारों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। घटनास्थल की देखें तस्वीरें… अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए पूरा घटनाक्रम… घर से 2KM दूर फेंका शव SP सागर कुमार ने बताया, हत्या करने के बाद आरोपियों ने जुल्फकार के शरीर पर करीब 5 बार कार चढ़ाकर एक्सीडेंट दिखाने की साजिश रची। शव को घर से 2 किलोमीटर दूर फेंक कर वहां से निकल गए। इस घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी युवक एक रिश्तेदार की शादी में चले गए। वहां से लौटने के दौरान तीनों युवकों और घर से खुशबू को अरेस्ट किया गया। सड़क किनारे घायल मिलने से शुरू हुई कहानी पुलिस के अनुसार, 20 दिसंबर की सुबह 4 बजे टेढ़ागाछ थाना को सूचना मिली कि ग्राम फुलवाड़ी, राजवान के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की गश्ती दल मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी के निर्देश पर बनी विशेष जांच टीम मामले की जांच के लिए SDPO-1 गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। टीम में DIU किशनगंज को भी शामिल किया गया। तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल, सूचना संकलन और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। पूछताछ में सामने आई पूरी साजिश पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि मृतक जुल्फकार का उनकी बहन खुशबु बेगम(19) के साथ अवैध संबंध था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कार, जैक, मृतक की मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।


https://ift.tt/DafyKv6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *