ब्रिटेन के PM स्टारमर अगले हफ्ते आएंगे भारत, व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने पर होगा फोकस
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और स्टारर ‘विजन 2035’ के अनुरूप भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं में प्रगति का जायजा लेंगे.
विदेश मंत्रालय ने कहा, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री माननीय सर कीर स्टारर सांसद 8-9 अक्टूबर 2025 को भारत का दौरा करेंगे. यह प्रधानमंत्री स्टारर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी.”
‘विजन 2035’ के तहत साझेदारी पर चर्चा
उन्होंने कहा, “यह यात्रा 23-24 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा से उत्पन्न गति और सार पर आधारित होगी. यह भारत और यूनाइटेड किंगडम के दूरंदेशी साझेदारी के निर्माण के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करेगी.”
विदेश मंत्रालय ने कहा, “दोनों नेता उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों से भी मिलेंगे. 9 अक्टूबर को मुंबई में, दोनों प्रधानमंत्री ‘विजन 2035’ के अनुरूप भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं में प्रगति का जायजा लेंगे.
अगले 10 सालों के रोडमैप पर होगा मंथन
यह ‘विजन 2035’ व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों के प्रमुख स्तंभों में कार्यक्रमों और पहलों का एक केंद्रित और समयबद्ध 10-वर्षीय रोडमैप है.”
इसमें आगे कहा गया है, “दोनों नेता भविष्य की भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी के एक केंद्रीय स्तंभ के रूप में भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) द्वारा प्रस्तुत अवसरों पर व्यवसायों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.”
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9CK4q7c
Leave a Reply