ब्रिटेन की मस्जिद में पेट्रोल डालकर लगाई आग, 2 बुजुर्गों की मौत; पुलिस ने इसे हेट क्राइम बताया
ब्रिटेन के पीसहेवन शहर में शनिवार रात एक मस्जिद में आग लगा दी गई. उस समय मस्जिद के अंदर दो बुजुर्ग लोग मौजूद थे. पुलिस इस घटना को नफरत से जुड़ा अपराध (हेट क्राइम) मान रही है. मस्जिद के एक वालंटियर मैनेजर ने बताया कि रात करीब 10 बजे दो नकाबपोश मस्जिद के पास आए. उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, फिर पेट्रोल छिड़ककर दरवाजे और सीढ़ियों को आग लगा दी.
उस वक्त मस्जिद के चेयरमैन और उनका एक साथी अंदर चाय पी रहे थे. दोनों की उम्र करीब 60 साल थी. वॉलंटियर ने तेज धमाके की आवाज सुनी और तुरंत बाहर भागे. अगर वे समय पर बाहर नहीं निकलते. तो उनकी भी जान जा सकती थी. ये मस्जिद 4 साल पहले बनी थी, यहां रोजाना 10-15 लोग नमाज के लिए आते हैं.
इस तरह की हिंसा पहली बार हुई
शनिवार को 8:15 बजे की नमाज के बाद मस्जिद बंद हो गई थी, लेकिन चेयरमैन और उनका साथी कुछ देर रुक कर चाय पी रहे थे. CCTV फुटेज में दिखा कि हमलावरों ने मस्जिद के दरवाजे को खोलने की कोशिश की और फिर दरवाजे, फर्श और चेयरमैन की टैक्सी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
चेयरमैन टैक्सी चलाते हैं और यह गाड़ी उनकी आमदनी का जरिया थी. इस घटना ने मुस्लिम समुदाय में डर पैदा कर दिया है. मस्जिद के मैनेजर ने कहा कि हर कोई डरा हुआ है. लोगों को अब अपनी सुरक्षा की चिंता हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले साल मस्जिद पर दो बार अंडे फेंके गए थे और कुछ लोग नस्लीय गालियां भी देते थे, लेकिन इस तरह की हिंसा पहली बार हुई है.
लिबरल सांसद ने घटना की निंदा की
लिबरल डेमोक्रेट सांसद जेम्स मैकलेरी ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे समुदाय पर हमला बताया. पुलिस ने मस्जिद और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. यह घटना मैनचेस्टर में एक यहूदी उपासना स्थल (सिनेगॉग) के बाहर हुए जानलेवा हमले के कुछ ही दिन बाद हुई है, जिसमें दो यहूदी श्रद्धालु मारे गए थे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने उस हमले को नफरत की बढ़ती घटनाओं का उदाहरण बताया था और इसके खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VWkvR7F
Leave a Reply