भास्कर न्यूज | पसराहा सोंडीहा गांव में स्वर्गीय ब्रह्मदेव सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर उनके परिवार और शुभचिंतकों द्वारा एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन उनकी स्मृति को समर्पित होने के साथ-साथ उनके जीवन भर संजोए गए आध्यात्मिक मूल्यों को याद करने का माध्यम भी बना। इलाके के सैकड़ों सत्संग प्रेमियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मधुर भजनों और गुरु वंदना से हुई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और शांत हो गया। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों जिसमें पूर्व मुखिया प्रदीप ठाकुर, मुनिलाल ठिकेदार, अमर सिंह, समिति सदस्य जयचंद्र कुमार, मन्नू यादव, डॉ. सीताराम यादव, देवेंद्र सिंह एवं परिजनों ने स्वर्गीय ब्रह्मदेव सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्य वक्ता कपिल बाबा ने जीवन की नश्वरता और सत्कर्मों के महत्व पर गहन प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओं ने स्वर्गीय सिंह के सरल स्वभाव, समाज सेवा के प्रति समर्पण और उनके आदर्शों को याद किया। सामाजिक कार्यकर्ता संजीत कुमार ने कहा कि अपने दरवाजे पर ऐसा सत्संग आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणादायक है। सत्संग के समापन के बाद सामूहिक भोज (भंडारा) का आयोजन हुआ, जिसमें सभी आगंतुकों ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन इस संदेश का प्रतीक बना कि व्यक्ति भले भौतिक रूप से चला जाए, लेकिन उसके संस्कार और विचार सत्संग जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सदैव जीवित रहते हैं।
https://ift.tt/3owA6cy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply