‘बोर्ड ऑफ पीस’ क्या है जिसके तहत गाजा में चलेगी सरकार? सामने आई डिटेल

‘बोर्ड ऑफ पीस’ क्या है जिसके तहत गाजा में चलेगी सरकार? सामने आई डिटेल

इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच गाजा के भविष्य को लेकर बड़ी योजना सामने आई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति बहाल करने और प्रशासन चलाने के लिए 20 बिंदुओं वाली प्लान पेश किया है. इस प्लान में सबसे अहम भूमिका होगी बोर्ड ऑफ पीस नाम के अंतरराष्ट्रीय ढाँचे की, जो गाजा की अस्थायी सरकार की निगरानी करेगा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के आदेश पर काम करेगा.

Al Arabiya की एक खबर के मुताबिक इस योजना के तहत गाजा को अस्थायी तौर पर एक तकनीकी और गैर-राजनीतिक फिलिस्तीनी समिति चलाएगी, जो आम जनता को जरूरी सेवाएँ और नगर निगम का कामकाज संभालेगी. यह संस्था सीधे तौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के आदेश से काम करेगी. इसकी कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी और इसमें कई अंतरराष्ट्रीय नेता व विशेषज्ञ शामिल होंगे. इनमें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर का नाम सबसे अहम है.

टोनी ब्लेयर की भूमिका क्या होगी

Al Arabiya की एक खबर के मुताबिक टोनी ब्लेयर ने अपनी योजना में बताया है कि यह बोर्ड 7 से 10 सदस्यों का होगा. इसमें एक वरिष्ठ संयुक्त राष्ट्र अधिकारी (जैसे सिग्रिड काग), एक अनुभवी फिलिस्तीनी प्रतिनिधि (व्यापार या सुरक्षा क्षेत्र से), और कुछ बड़े कारोबारी व वित्तीय विशेषज्ञ शामिल किए जाएंगे. संभावित नामों में नगीब सावीरीस, मार्क रोवन और आर्ये लाइटस्टोन भी हैं.

बोर्ड की जिम्मेदारियाँ क्या होंगी? एक नजर

  1. गाजा में बड़े फैसले लेना और उन्हें कानूनी रूप से लागू करना
  2. अहम नियुक्तियों और कानून को मंजूरी देना
  3. लंबे समय की रणनीति तय करना
  4. सीधे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को रिपोर्ट करना
  5. हमास की प्रतिक्रिया

इधर, हमास ने भी इस योजना पर चर्चा शुरू कर दी है. संगठन के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व ने इसे आंतरिक बैठकों में उठाया है और कहा है कि कुछ दिनों में इसका औपचारिक जवाब दिया जाएगा. योजना के मुताबिक, अगर दोनों पक्ष मान जाएँ तो युद्ध तुरंत रोका जा सकता है. गाजा को पूरी तरह निर्अस्त्र (demilitarized) बनाने की बात भी इसमें शामिल है, और खास तौर पर साफ कहा गया है कि प्रशासनिक ढांचे में हमास की कोई भूमिका नहीं होगी.

ट्रंप का शांति प्रस्ताव, क्या है इसमें?

ट्रंप की योजना में गाजा में तुरंत युद्धविराम, सभी बंधकों की रिहाई, और एक अंतरराष्ट्रीय शांति बोर्ड का गठन शामिल है. इस बोर्ड की अध्यक्षता ट्रंप करेंगे, जिसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी शामिल होंगे. योजना के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

  1. इजराइल और हमास के बीच तुरंत युद्धविराम होगा.
  2. हमास 72 घंटे के भीतर सभी इजराइली बंधकों को रिहा करेगा.
  3. इजराइल, गाजा के उम्रकैद की सजा काट रहे 250 लोगों और अन्य 1700 कैदियों को छोड़ देगा.
  4. गाजा के विकास और सुधार की योजना बनाई जाएगी और उसका खर्च उठाया जाएगा.
  5. गाजा में सुरक्षा बनाए रखने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा.
  6. इजराइल और मिस्र की सीमाओं पर सुरक्षा मजबूत होगी.
  7. अंतरराष्ट्रीय संगठन गाजा में मदद और सुरक्षा की निगरानी करेंगे.
  8. इजराइल और फिलिस्तीन के बीच शांति के लिए बातचीत शुरू होगी.
  9. इस योजना का मकसद गाजा में स्थायी शांति, विकास और बेहतर जीवन लाना ह

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fsMyLKF