बोधगया में 2 से 12 दिसंबर तक 20वें इंटरनेशनल त्रिपिटक पाठ सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन कालचक्र मैदान में होगा, जिसमें लगभग 22 देशों से 20 हजार विशिष्ट और अतिविशिष्ट श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस दौरान विधि-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने एक विस्तृत यातायात नियंत्रण योजना (ट्रैफिक प्लान) तैयार की है। 2 से 12 दिसंबर के दौरान बोधगया क्षेत्र में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी… – नोड-01 से महाबोधि मंदिर और कालचक्र मैदान की ओर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। – एम्बेसी मोड़ और वर्मा मोड़ से महाबोधि मंदिर की ओर बिना पास के किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। – राजापुर मोड़ से दक्षिण बोधगया की ओर से बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। हालांकि, जिन बड़े वाहनों को पच्छट्टी मोड़ से सुजातागढ़ की ओर नदी पार करके जाना है, वे इस मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। – वर्मा मोड़ से महाबोधि मंदिर की ओर भी बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। – घूंघरी टांड़ रिवर साइड से आने वाले वाहन राजापुर मोड़ से मुड़कर सुजाता बाइपास होते हुए नोड-01 या दोमुहान की ओर जाएंगे। – दोमुहान और नोड-01 से आने वाले वाहन राजापुर मोड़ से रिवर साइड रोड का उपयोग कर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। – एम्बेसी मोड़ से वर्मा मोड़ के बीच अनावश्यक पार्किंग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी; वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा किया जा सकेगा। यातायात नियंत्रण के लिए लगे बैरियर सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। इनमें वर्मा मोड़ के पास महाबोधि मंदिर की ओर जाने वाली सड़क, चिल्ड्रेन पार्क के सामने पश्चिम महाबोधि मंदिर की ओर जाने वाली सड़क, एम्बेसी मोड़, बिरला धर्मशाला के पास, पच्छट्टी मोड़ के पास, म्यूजियम के पास, मौसा मोड़ के पास और महाबोधि सोसायटी (श्रीलंका मोनेस्ट्री) के पास बिरला धर्मशाला जाने वाली सड़क का मोड़ शामिल हैं।
पार्किंग स्थल 1. नोड-01 से दक्षिण पार्किंग स्थल। 2. मगध विश्वविद्यालय कैम्पस। 3. चिल्ड्रेन पार्क के पास पार्किंग। 4. नोड-02 के पास पार्किंग। 5. कालचक मैदान के गेट नंबर-02 के सामने कब्रिस्तान के सामने खाली जमीन पर (सरकारी वाहनों-VIP वाहनों के लिए)
https://ift.tt/cyuegR7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply