मुजफ्फरपुर में बोचहाँ थाना क्षेत्र के कर्णपुर बोचहाँ निवासी एक मजदूर युवक मनोज कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गया। उसे 50 लाख रुपए के ब्याज मुक्त ऋण का झांसा दिया गया था। मामला सामने आने के बाद युवक ने शनिवार देर शाम पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह बेंगलुरु में मार्बल और टाइल्स लगाने का ठेकेदारी का काम करता है। वह अपनी दुकान खोलने के लिए कई बैंकों से ऋण लेना चाहता था, लेकिन बात नहीं बनी। इसी दौरान उसने फेसबुक पर अल-खैर बैंक के मुफ्त ऋण का विज्ञापन देखा और मोबाइल पर संपर्क किया। इसके बाद बैंक कर्मी सुरेंद्र शर्मा ने ऋण के नियमों के बारे में बताया, जिसमें बिना ब्याज के ऋण की आधी राशि जमा करने की बात कही गई थी। उन्होंने बताया कि बैंक जरूरतमंदों को मुफ्त ऋण देता है। इस झांसे में आकर मनोज ने ऋण के लिए 25 हजार रुपए का पंजीकरण शुल्क 23 दिसंबर 2024 को बैंक के क्यूआर कोड पर भेजा। बाद में सोहेल नामक एक व्यक्ति ने फोन करके अधिक जानकारी मांगी और दो बैंकों के एटीएम कार्ड, पासवर्ड तथा बैंक से जुड़े मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध कराने को कहा। मनोज ने ये सभी चीजें पटना बस स्टैंड पर पार्सल कर दीं। दस दिन बाद फिर एक कॉल आया, जिसमें तीसरे बैंक के एटीएम, पासवर्ड और बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर का सिम कार्ड मांगा गया। इस बार मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड पर बताए गए बस चालक को तीनों बैंकों के सभी कागजात उपलब्ध करा दिए गए। जब मनोज ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब उसने अपना सिम कार्ड निकालकर देखा, तो उसे अप्रत्याशित बैंक लेनदेन का पता चला। फोन करने पर सामने वाले व्यक्ति ने गाली-गलौज की और नंबर ब्लॉक कर दिया। 11 दिसंबर 2025 को फिर एक नंबर से कॉल कर 14 हजार रुपये की मांग की गई। इसी बीच उसे तीनों बैंकों से नोटिस और साइबर ठगी के शिकार हुए अन्य लोगों के फोन आने लगे। पीड़ित मनोज कुमार ने आरोप लगाया है कि ऋण का लालच देकर तीनों बैंकों के लेनदेन करने, एटीएम कार्ड, पासवर्ड और मोबाइल का सिम कार्ड बैंक में जमा रखने के नाम पर उसके साथ साइबर ठगी की गई है। उसने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/7lGzjpH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply