मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव में सोशल मीडिया पर प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला के घर से फरार होने का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार को प्रकाश में आई। फरार महिला दो बच्चों की मां बताई जा रही है। महिला के ससुर ने पुलिस को आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की मांग की है। ससुर ने बताया कि उनका बेटा बाहर रहता है। इसी बीच शुक्रवार सुबह उनकी बहू किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ फरार हो गई। वह पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर उस अज्ञात व्यक्ति से बातचीत कर रही थी। जब परिवार को इस बात का पता चला, तो सभी सदस्यों ने बहू को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने दो बच्चों के भविष्य को लेकर भी उसे समझाया, लेकिन महिला ने परिवार के सदस्यों को धमकी दी। उसने कहा कि अगर किसी ने उसे रोकने की कोशिश की तो अंजाम बुरा होगा। महिला ने परिवार को दहेज प्रथा, आत्महत्या और अन्य गंभीर मामलों में फंसाने की भी धमकी दी थी, जिससे पूरा परिवार भयभीत था। मौका पाकर शुक्रवार सुबह महिला बच्चों को छोड़कर घर से फरार हो गई। मां के बिना बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। ससुर ने पुलिस से एफआईआर दर्ज कर फरार बहू की बरामदगी की गुहार लगाई है। उन्होंने पुलिस को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए कॉल डिटेल्स खंगालने की भी अपील की है। थाना प्रभारी श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/m3kjOcw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply