मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड स्थित गरहां थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन पिस्टल और एक बाइक भी बरामद की है। ये अपराधी सड़क लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे। इस कार्रवाई की सूचना एसडीपीओ और सिटी एसपी सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक ने गरहां थाना पहुंचकर गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की। उन्होंने गरहां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार वर्मा को आगे की कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश भी दिए। सिटी एसपी ने घटनास्थल का भी दौरा किया और स्थानीय लोगों से जानकारी ली। यह कार्रवाई गृह विभाग की तरफ से अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देशों के बाद तेज किए गए अभियान का हिस्सा है। पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सघन अभियान चला रही है। गिरफ्तार अपराधियों ने निखिल नामक एक युवक को भी झांसे में लेकर अपने साथ ले जा रहे थे। इसी दौरान वाहन जांच के दौरान वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गरहां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। निर्देशानुसार घटनास्थल की वीडियोग्राफी सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/uOqCKJe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply