मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड अंतर्गत गरहां थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। विद्युत विभाग ने छापामारी कर तीन लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा, जिससे विभाग को लगभग 58 हजार रुपए का राजस्व नुकसान हुआ। इस संबंध में बुधवार को गरहां थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। शहरी विद्युत कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर एक छापामारी दल का गठन किया गया था। कनीय अभियंता राम शंकर सिंह के नेतृत्व में इस दल ने गरहां थाना क्षेत्र के मुरादपुर काशी समेत विभिन्न गांवों में विशेष जांच अभियान चलाया। इस टीम में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा झपहां के मानव बल मुकेश कुमार, रोहन कुमार, सुरेंद्र कुमार और शिव नाथ कुमार भी शामिल थे। जांच के दौरान, मुरादपुर काशी के जगन्नाथ राय को बिना मीटर के अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पाया गया, जिससे विभाग को 25,703 रुपए का नुकसान हुआ। इसी तरह, इंद्रदेव राय पर 9,044 रुपए और राम विलास राय पर 24,318 रुपए के राजस्व नुकसान का आरोप है। इन सभी ने तार कटिंग कर बिजली चोरी की थी। छापामारी दल ने मौके से बिजली के तार और रीडिंग मीटर सहित अन्य उपकरण जब्त किए, जिन्हें साक्ष्य के तौर पर पुलिस को सौंप दिया गया है। कनीय अभियंता राम शंकर सिंह ने गरहां थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ आवेदन दिया, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। गरहां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के आवेदन पर तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आगे की जांच और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/kKNCf8a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply