मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन सड़क (एनएच 27) पर फर्नीचर लदे एक ट्रक से 21 लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद की गई है। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार चालक की पहचान मोतिहारी जिले के भौपतपूर थाना क्षेत्र के जसौली जमुनीया गांव निवासी ऋषी देव सिंह के पुत्र 44 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान राहुल ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा के हिसार जिले से विदेशी शराब ट्रक पर लोड कर बिहार के दरभंगा जा रहा था। शराब को फर्नीचर के बीच डबल पैकिंग में छिपाकर रखा गया था, जिसे शराब माफिया रवि नामक व्यक्ति ने भेजा था। थाना प्रभारी श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि पुलिस वाहन जांच के दौरान आरोपी ट्रक खड़ा कर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया। ट्रक की तलाशी लेने पर 176 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 1742 लीटर और अनुमानित कीमत 21 लाख रुपए है। पुलिस ने शराब के साथ फर्नीचर लदे ट्रक, एक मोबाइल, फास्ट टैग और जीपीएस कार्ड भी जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार चालक सहित पांच लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में ट्रक चालक, वाहन मालिक, शराब माफिया रवि, फास्ट टैग धारक और जीपीएस बार कोड धारक को नामजद किया गया है। पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गई है।
https://ift.tt/tT2OiUm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply