शिवाजीनगर| प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड प्रमुख कार्यालय में शुक्रवार को रोसड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविन्द कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सह भारत सरकार के उपक्रम एनटीपीसी के निदेशक सुशील कुमार चौधरी मौजूद थे। बैठक में रोसड़ा को जिला बनाए जाने से जुड़े विभिन्न सामाजिक, प्रशासनिक और विकासात्मक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सुशील कुमार चौधरी ने कहा कि रोसड़ा ऐतिहासिक, भौगोलिक और प्रशासनिक दृष्टि से जिला बनने की सभी आवश्यक योग्यताएं पूरी करता है। इसे जिला का दर्जा मिलने से क्षेत्र के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और प्रशासनिक सुविधाओं में बड़ा लाभ मिलेगा। प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविन्द कुमार ने कहा कि रोसड़ा को जिला बनाए जाने से आसपास के प्रखंडों का सर्वांगीण विकास होगा। बैठक में भाजपा के उत्तरी मंडल अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य सरोज कुमार, पंचायत समिति सदस्य सीताराम यादव, मोहन झा, प्रोफेसर मदन प्रसाद सिंह, विनोद मुखिया आदि थे।
https://ift.tt/aHUhbQR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply