DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बैठक में मातृ एनीमिया उन्मुखीकरण सह आकांक्षी प्रखंड संकेतक संबंधित कार्यों की समीक्षा, निर्देश

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को मातृ एनीमिया की पहचान एवं रोकथाम को लेकर उन्मुखीकरण कार्यक्रम सह समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने किया। इस दौरान आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं समग्र विकास से जुड़े सभी 40 संकेतकों की विस्तृत समीक्षा की गई। विशेष रूप से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, एनीमिया, एएनसी कवरेज, एचबी जांच एवं पोषण संकेतकों की वर्तमान स्थिति, प्रगति एवं कमियों पर चर्चा करते हुए सुधार हेतु कार्ययोजना पर सहमति बनी। बैठक में गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की वर्तमान स्थिति, इसके कारण, लक्षण, वर्गीकरण तथा मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिभागियों को एनीमिया की समय पर पहचान, हीमोग्लोबिन जांच तथा निर्धारित उपचार प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई। इस दौरान पर यह सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया कि एनीमिक गर्भवती महिलाओं को समय पर आयरन फोलिक एसिड, कैल्शियम एवं आयरन सुक्रोज इन्फ्यूजन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही पीएमएसएमए कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण, एएनसी कवरेज बढ़ाने तथा डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई। बीडीओ ने सभी सीएचो एवं एल एस को निर्देश दिया कि वे वीएचएसएनडी सत्रों के माध्यम से समुदाय स्तर पर एनीमिया की स्क्रीनिंग, परामर्श एवं फॉलो-अप को और अधिक प्रभावी बनाएं तथा स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका एवं शिक्षा विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करें। अंत में प्रतिभागियों ने मातृ एनीमिया उन्मूलन, आकांक्षी प्रखंड संकेतकों में सुधार तथा प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सामूहिक रूप से सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पिरामल फाउंडेशन से जिला प्रबंधक आदित्य कुमार, प्रोग्राम लीडर अजय कुमार, आकांक्षी प्रखंड फेलो आयुषी थीं।


https://ift.tt/br4HQAt

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *