बैट‍िंग, बॉल‍िंग और ऑलरांउडर… भारत की ये 'त्र‍िमूर्त‍ि' ICC रैकिंग में नंबर 1, PAK का क्या हुआ?

ICC की ताजा रैंक‍िंग में एक भारत का जलवा बरकरार है. भारत के ख‍िलाड़‍ियों ने एश‍िया कप के बीच रैंक‍िंग में हल्लाबोल वाला जज्बा दिखाया है. अभ‍िषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती अपनी-अपनी व‍िधा में टी20 रैंक‍िंग में नंबर 1 पर बने हुए हैं. हार्द‍िक भी नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर हैं. वहीं सूर्या-त‍िलक की पोजीशन में सुधार हुआ है.

Read More

Source: आज तक