DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बैंक अफसर के पास 40 लाख कैश, कई प्लॉट और पेट्रोल पंप

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पाटलिपुत्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में शुरुआती जांच के बाद कार्रवाई शुरू की गई। छापेमारी में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। 11 साल की नौकरी में भवेश ने 40 करोड़ की संपत्ति बनाई। ईओयू को छापेमारी में 40 लाख कैश, ज्वेलरी, पेट्रोल पंप और जमीन से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिले हैं। ईओयू की टीम शुक्रवार सुबह 9 बजे पटना और गोपालगंज में अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची। टीम को बेड के अंदर रखे बैगों से कैश मिला। अलमारी से महंगी घड़ियां, सोने के गहने और जमीन से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए। पाटलिपुत्र सेंट्रल काे-ऑपरेटिव बैंक, एसपी वर्मा राेड से भवेश के करीबी रिश्तेदार के नाम से एक खाता मिला। खाता आरएम इंटरप्राइजेज के नाम से है। इसमें 15 कराेड़ का लेनदेन है। बिहटा राइस मिल से 40 लाख कैश, गाेपालगंज में पेट्राेल पंप की जानकारी मिली। भवेश का परिवार रूपसपुर के राम जयपाल नगर स्थित पुष्पक रेसिडेंसी मे रहता है। छापेमारी में ईओयू टीम से उनकी यहीं भेंट हुई। 11 साल में 40 करोड़ की संपत्ति बनाई हाेम लाेन व कर्मियाें काे प्रमाेशन देने में लेता था 15% कमीशन 38 साल का भवेश गाेपालगंज के माझागढ़ थाना के जलालपुर गांव का रहने वाला है। 2014 में पाटलिपुत्र सेंट्रल काे-ऑपरेटिव बैंक में स्केल वन पर नियुक्त हुए। पहली पाेस्टिंग नाैबतपुर में हुई। भवेश की काली कमाई का जरिया हाेम लाेन देने और कर्मियाें के प्रमाेशन से लेकर अन्य काम करने के लिए 15 प्रतिशत कमिशन है। वह खुद कमीशन लेता है। लाेन लेने के लिए अगर किसी के पास सभी कागज नहीं भी हाे ताे उसे दे देता था। फर्जी संस्थान में 15 कराेड़ की लेनदेन
भवेश की पहली पाेस्टिंग नाैबतपुर में जूनियर मैनेजर पर हुई थी। पहली पाेस्टिंग में ही 2104 में उसने पत्नी नेहा के खाते में बैंक की रकम ट्रांसफर कर गबन किया। भवेश पर नाैबतपुर थाना में (231/19) केस दर्ज हाेने के बाद पुलिस ने चार्जशीट कर दी। केस दानापुर काेर्ट में चल रहा है। यही नहीं इस भ्रष्ट अफसर ने अगमकुआं थाना के जकरियापुर स्थित आलीशान मकान में आरएम इंटरप्राइेज नाम से फर्जी प्रतिष्ठान खुलवा दिया। इसमें काेई व्यवसाय नहीं हाेता था। इस प्रतिष्ठान के खाते में 15 कराेड़ का लेन देन हुआ है। इसी के नाम से बिहटा के बेला में राइस मिल चल रही थी। नाबालिग बेटी भावना के नाम से भवेश ने गाेपालगंज के विशंभरपुर गांव में भारत पेट्राेलियम का पेट्राेल पंप खुलवा दिया। इस पेट्राेल पंप का संचालन भवेश का भाई करता है।


https://ift.tt/fODeVvt

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *