बैंकॉक,कोलंबो के टूरिस्ट्स के बैग में मिले गांजा, जंगली जीव… मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग का बड़ा एक्शन
महाराष्ट्र के मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (CSMIA) पर सीमा शुल्क (Customs) अधिकारियों ने 4 और 5 अक्टूबर को पांच अलग-अलग तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. मुंबई कस्टम्स जोन-III की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए मादक पदार्थ (ड्रग्स), जंगली जीव-जंतु और इलेक्ट्रॉनिक सामान की तस्करी को नाकाम किया और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
केस 1- मामले में विशेष सूचना के आधार पर बैंकॉक से उड़ान संख्या VZ 760 से आए एक यात्री को पकड़ा गया. जांच में उसके ट्रॉली बैग से 1.964 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹1.96 करोड़ आंकी गई है. यह नशीला पदार्थ बैग में बारीकी से छिपाया गया था. आरोपी यात्री को NDPS एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया.
कई जंगली जीव बरामद
केस 2- एक अन्य मामले में हुई कार्रवाई में, बैंकॉक से उड़ान संख्या 6E 1060 से आए एक यात्री के पास से जिंदा और मृत जंगली जानवरों की तस्करी का मामला सामने आया. कस्टम्स टीम ने यात्री के ट्रॉली बैग से कई छोटे जीव जब्त किए.
- इगुआना (Iguana spp.) 19 जिंदा
- ऑरेंज बीयर्ड ड्रैगन 10 जिंदा
- रैकून 1 मृत
- क्विंस मॉनिटर लिज़र्ड 1 जिंदा
- गिलहरी 3 (2 गंभीर, 1 मृत)
- सेंट्रल अमेरिकन स्क्विरल मंकी 2 मृत
इन सभी जीवों को अवैध रूप से छिपाकर लाया जा रहा था. पकड़े गए यात्री को कस्टम्स एक्ट, 1962 और वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट, 1972 के तहत गिरफ्तार किया गया.
इलेक्ट्रानिक सामान हुआ बरामद
केस 3- वहीं तीसरे केस में कोलंबो से उड़ान संख्या UL 141 से आए एक यात्री के बैग की स्क्रीनिंग के दौरान अधिकारियों को महंगे ड्रोन उपकरण मिले. जब्त वस्तुओं में-
- DJI MAVIC 4 Pro Fly More Combo- 2 यूनिट
- DJI MAVIC 4 Pro Creator Combo 512GB- 2 यूनिट
- DJI MATRICE 4T (Universal Edition) 1 यूनिट
- DJI MATRICE 4E (Universal Edition) 1 यूनिट
- DJI FLIP Fly More Combo (DJI RC2) 2 यूनिट
- DJI INSPIRE 3 (Model T740) 1 यूनिट
- DJI AVATA 2- 1 यूनिट
ड्रोन शामिल हैं. इनकी कुल कीमत ₹32.19 लाख आंकी गई है.
मादक पदार्थ भी हुआ बरामद
केस 4 और 5- इसके अलावा अन्य दो मामलों में बैंकॉक से उड़ान VZ 760 से आए दो यात्रियों के पास से क्रमशः 1.93 किलोग्राम और 1.933 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया गया. दोनों मामलों में बरामद नशीले पदार्थों की कुल कीमत लगभग ₹3.86 करोड़ बताई गई है. दोनों आरोपियों को NDPS एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया. मुंबई कस्टम्स जोन-III के अधिकारियों ने बताया कि सभी मामलों की विस्तृत जांच जारी है और संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Z3xRtWk
Leave a Reply