एजुकेशन रिपोर्टर | मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को डायट रामबाग में हुआ। इसमें जिले के सभी प्रखंड से चयनित 210 प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत डीपीओ एसएसए सुजीत दास, प्रभारी प्राचार्य डायट अनामिका कुमारी व शिक्षा समन्वयक सह संभाग प्रभारी बीईपी मनोज कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसमें वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग अंतर्गत बनाए गए गणित व विज्ञान विषय प्रदर्श के साथ-साथ कृत्रिम बुद्धिमता और विकसित भारत में नवाचार की संभावनाएं थीम पर निर्मित प्रदर्शों की प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता हुई। वर्ग 9 से 12 के बच्चों के लिए भी विकसित भारत में विज्ञान नवाचार की संभावनाएं और क्वांटम युग के आगाज थीम से संबंधित विषय पर विज्ञान प्रदर्शनी के साथ क्विज हुआ। सभी विधाओं से जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले 54 प्रतिभागियों को डीपीओ एसएसए सुजीत कुमार दास व शिक्षा समन्वयक मनोज कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला तकनीकी सदस्य दल के सदस्य केशव कुमार ने किया। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन में अभिषेक कुमार, पप्पू कुमार पंकज, अमितेश कुमार, मो. इम्तियाज अहमद, मो. शोएब, नीरज कुमार सहित प्रखंड स्तरीय तकनीकी दल के सदस्यों का योगदान रहा। सभी विधाओं में निर्णायक दल के सदस्य के रूप में डायट के व्याख्याता डॉ. निर्मल कुमार व पंकज कुमार ने सभी प्रदर्शो का मूल्यांकन कियाया। वहीं क्विज प्रतियोगिता के सभी विधाओं का मूल्यांकन डॉ. रश्मि कुमारी व अपर्णा कुमारी ने किया। मिठनपुरा, हरपुर व खंगुरा को प्रथम स्थान जिला स्तर पर पीबीएल गणित में मुशहरी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय मिठनपुरा हिंदी, पीबीएल विज्ञान में बंदरा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय हरपुर और विकसित भारत में नवाचार की संभावनाएं विषय में कटरा प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय खंगुरा कन्या को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वर्ग 6 से 8 के बच्चों के लिए आयोजित क्विज में कांटी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलेमपुर को प्रथम स्थान, कृत्रिम बुद्धिमता में सकरा प्रखंड स्थित बुनियादी विद्यालय बरियारपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह वर्ग 9 से 12 के बच्चों के लिए आयोजित क्विज में मुरौल प्रखंड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पिलखी और क्वांटम युग का आगाज में बोचहां प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चंगेल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
https://ift.tt/0ZLscvq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply