भास्कर न्यूज | बक्सर बक्सर मंडल की ओर से वित्तीय वर्ष 2025–26 के प्रथम आठ महीनों में किए गए कार्यों की समीक्षा तथा शेष महीनों के लिए विशेष कार्य योजना पर गुरुवार को कला भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पवन कुमार भारतीय डाक सेवा, निदेशक डाक सेवाएं (मु.), बिहार सर्किल, पटना ने की। इस अवसर पर मंडल की विभिन्न शाखाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रस्तुति दी गई तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई। विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं लक्ष्य प्राप्ति में बक्सर मंडल द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों को देखते हुए चयनित कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। निदेशक ने कहा कि बक्सर मंडल ने वित्तीय वर्ष की प्रारम्भिक अवधि में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है तथा आगामी महीनों में विभागीय लक्ष्यों के अनुरूप और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए टीम पूर्णतः प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का आयोजन कुमारी सरिता, डाक अधीक्षक, बक्सर मंडल की ओर से किया गया था। मौके पर अधीक्षक कुमारी सरिता ने मंडल में हो रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि डाक विभाग की प्रमुख योजनाओं में डाक बचत खाता, जो जनता को सुरक्षित बचत एवं सरल लेन-देन की सुविधा प्रदान करता है और अन्य बैंकों की अपेक्षा अधिक ब्याज प्रदान करता है। डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा जो कम प्रीमियम में अधिक बोनस तथा किफायती एवं विश्वसनीय बीमा कवरेज उपलब्ध कराती हैं। सुकन्या समृद्धि खाता, जिसमें पोस्ट ऑफिस द्वारा उच्च ब्याज दर प्रदान की जाती है और जो प्रधानमंत्री द्वारा संचालित बालिका कल्याण हेतु देश की सबसे सुरक्षित एवं लाभदायक योजनाओं में से एक है। आधार सेवाएं, जिनमें नागरिकों को सरल एवं सहज नामांकन तथा अपडेट सुविधा प्राप्त होती है तथा पासपोर्ट सेवा जिसके माध्यम से जनता को स्थानीय स्तर पर पासपोर्ट संबंधी सहायता सुलभ होती है। इन सभी सेवाओं को बक्सर मंडल द्वारा प्रभावी एवं सुव्यवस्थित संचालन किया जा रहा है। अधीक्षक महोदया ने निर्देश दिया कि आगामी महीनों में इन सभी जनहितकारी योजनाओं को और अधिक निष्ठा, तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ जनता तक पहुंचाया जाए, जिससे डाक विभाग की जनसेवा और अधिक सुदृढ़ एवं परिणामकारी हो सके।
https://ift.tt/PS1tH7l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply