खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के बेला सिमरी गांव में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को हुई छापेमारी में पुलिस ने 80 लीटर देसी शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और लगभग 300 लीटर जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बेला सिमरी वार्ड नंबर 12 निवासी रामानंद सहनी (पिता बाकू साहनी) और अब्लेंद्र सहनी (पिता तेतर साहनी) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों लंबे समय से महुआ से अवैध शराब बनाने और बेचने के धंधे में लिप्त थे। छापेमारी के दौरान शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी जब्त किए गए। गंगौर थाना प्रभारी श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि यह कार्रवाई शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इलाके में अवैध शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारी ने शराब माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध कारोबार में लिप्त पाए जाने पर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में अवैध शराब के कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे, जिससे क्षेत्र से अवैध शराब की समस्या समाप्त हो सके। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने यह भी कहा कि शराब माफियाओं के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी।
https://ift.tt/Mi5NrFR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply