सीतामढ़ी जिले के बेला थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में नशीली दवाएं तथा पांच बाइक जब्त की गईं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नेपाल के वर्दी मांस निवासी एम बहादुर थापा और गौशाला निवासी जय किशोर साह के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अचल अनुराग ने बुधवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, बेला थाना क्षेत्र के मच्छपकौनी गांव में केदार साह की टाट-फूस की दुकान को किराए पर लेकर नशीली दवाओं और प्रतिबंधित कफ सिरप का अवैध कारोबार चलाया जा रहा था। यह भी जानकारी मिली थी कि वहां नेपाली नागरिक नशीली दवाओं का सेवन भी कर रहे थे। सूचना की पुष्टि के बाद तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई। मौके पर दुकान के बाहर कई बाइक खड़ी मिलीं और अंदर कुछ लोग मौजूद थे। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे, लेकिन दो आरोपियों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान 62 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और 630 नशीली टैबलेट बरामद की गईं। पुलिस ने मौके से पांच बाइक भी जब्त की हैं। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
https://ift.tt/HSpk41a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply