अरवल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 अंतर्गत ग्राम बेला बिगहा में ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से एक कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संसद प्रतिनिधि एवं श्रीमती उर्मिला देवी फाउंडेशन के अध्यक्ष राजू रंजन पासवान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान लगभग 150 से 200 जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। ठंड के इस मौसम में कम्बल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई, जिससे स्थानीय लोगों ने इस सामाजिक पहल की सराहना की। इस अवसर पर एससी/एसटी थाना की थाना प्रभारी जुली कुमारी भी संयुक्त रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों को समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के लिए अत्यंत सराहनीय बताया और कहा कि इससे सामाजिक एकता को मजबूती मिलती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजू रंजन पासवान ने बताया कि श्रीमती उर्मिला देवी फाउंडेशन हमेशा से गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य लगातार जारी रहेंगे। कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। यह आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।
https://ift.tt/iTgkbmM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply