गया में जहानाबाद पुलिस ने बेलागंज बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास एक स्वर्ण आभूषण की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान चोरी का सोना बरामद किया गया और दुकानदार को चोरी का सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने जानकारी दी कि कुछ दिन पूर्व जहानाबाद जिले के टेहटा बाजार में एक महिला से सोने का लॉकेट और मंगलसूत्र छीना गया था। गु रुवार को भी इसी तरह की एक और घटना हुई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध महिला को पकड़ लिया। सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि यह महिला पूर्व की घटना में भी शामिल थी। टेहटा थाना पुलिस ने पकड़ी गई महिला से पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर बेलागंज बाजार स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में छापेमारी की गई। पुलिस ने दुकान से चोरी का मंगलसूत्र और लॉकेट बरामद किया। दुकान मालिक शंकर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं।
https://ift.tt/IZiWKm2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply