जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र में विधायक ऋतुराज शर्मा का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम घोसी नगर पंचायत के गोडसर गांव में वार्ड पार्षद अरविंद सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर विधायक का फूल-मालाओं और अंगवस्त्र से स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए विधायक ऋतुराज शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना और पलायन को रोकना है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने पिछले 10 वर्षों में विधि व्यवस्था को दुरुस्त किया और समुचित विकास कार्य किए। रोजगार के अवसर बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा विधायक ने आगे बताया कि नई सरकार के कार्यकाल में रोजगार के अवसर बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सरकार गठन के बाद से ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं, जिसे सरकार की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। कई नई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री 19 तारीख को जिले में आ रहे हैं, जहां कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा। अगले महीने मुख्यमंत्री घोसी का भी दौरा करेंगे, जहां मंडई बियर के पूरे हो चुके कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा और कई नई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी। ‘सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध’ विधायक शर्मा ने दोहराया कि उनकी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में सभी क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर अरविंद कुमार, सुरेंद्र सिंह, महेश सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://ift.tt/y5muLs9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply