मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने 50 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सुस्ता गांव स्थित टावर के पास से पागा लक्ष्मी गांव निवासी संतोष सहनी को पकड़ा गया। उसे शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष साकेत कुमार शार्दूल ने बताया कि संतोष सहनी लंबे समय से पुलिस के रडार पर था। वह करीब एक दर्जन गांवों में देसी शराब की आपूर्ति करता था, जिसके कारण पुलिस कई महीनों से उसकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संतोष सहनी बाइक से भारी मात्रा में देसी शराब लेकर किसी कारोबारी को पहुंचाने जा रहा है। सूचना मिलते ही एलटीएफ पदाधिकारी कौशर आजम और एएसआई सुधीर कुमार झा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने पहले भी कई बार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी, लेकिन वह हर बार फरार हो जाता था। इस बार पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब उससे तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी जुटा रही है।
https://ift.tt/KxgFl6D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply