मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक बेकाबू बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक मसाला व्यवसायी की मौत हो गई। यह घटना पीरौंछा चौक के समीप एनएच-27 पर हुई। गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान कोदई कल्याणी गांव निवासी 50 वर्षीय गिरीश चौधरी के रूप में हुई है। वे स्वर्गीय तेज नारायण चौधरी के पुत्र थे। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने गिरीश चौधरी को तत्काल एसकेएमसीएच पहुंचाया। परिजनों के अनुसार, गिरीश चौधरी बेनीबाद बाजार से अपना मसाला कारोबार निपटाकर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी बस में फंस गई और व्यवसायी को करीब दो सौ मीटर तक घसीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। एसकेएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। बेनीबाद थाना प्रभारी साकेत कुमार शार्दूल ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस और उसके चालक की तलाश जारी है।
https://ift.tt/Mj3UgI5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply