बेतिया समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने विभिन्न विभागों की साप्ताहिक कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लाभुकों को समय पर किस्त भुगतान में हो रही लापरवाही पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। BDO के खिलाफ भी कार्रवाई जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य पूरा होने के बावजूद लोगों को अगली किस्त न मिलना गंभीर अनियमितता है। उन्होंने निर्देश दिया कि जानबूझकर किस्त भुगतान में देरी करने वाले आवास सहायक और आवास पर्यवेक्षकों का वेतन तत्काल रोका जाए और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने यह भी आदेश दिया कि दोषी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मानक का पालन ने करने पर कार्रवाई बैठक में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में मानक पालन न होने की शिकायतें भी सामने आईं। जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सभी निर्माणाधीन भवनों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मानक से विचलन पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों, अभियंताओं और संवेदकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। DMO को कारण बताओ नोटिस कार्य में लापरवाही और संतोषजनक जवाब न देने के कारण जिला खनिज पदाधिकारी(District Mining Officer) को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों के साथ बैठक कर गरीब एवं असहाय परिवारों को जल्द राहत पहुंचाने के लिए वितरण सुनिश्चित करने को कहा। अनियमितता के प्रति होगी कार्रवाई जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अनियमितता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्तापूर्ण कार्य है। किसी भी विभाग में अनावश्यक देरी या योजनाओं में गड़बड़ी पाए जाने पर जिम्मेदार पदाधिकारियों के विरुद्ध अनिवार्य रूप से विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिले में अनियमितता के प्रति शून्य-सहनशीलता की नीति लागू है।
https://ift.tt/0bVGQqP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply