बेतिया में चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। चोरों ने शहर और ग्रामीण इलाकों में दुकानों, मकानों, बाइक के बाद अब एटीएम को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। गुरुवार रात चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के आलोक भारती स्कूल के पास स्थित एसबीआई एटीएम और नौतन थाना क्षेत्र के गहीरी के पास लगे एसबीआई एटीएम को निशाना बनाया। दोनों ही जगहों पर चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर एटीएम मशीनों को काटा और उनमें रखे लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद चोर मौके से भागने में सफल रहे, जिससे पुलिस की रात्रि गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। CCTV खंगाल रही पुलिस घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। एक ही रात में दो अलग-अलग स्थानों पर एटीएम काटकर लाखों की चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने और जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है।
https://ift.tt/TA65MkZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply