बेतिया के गौनाहा थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धर्मेंद्र बैठा सहित एक अज्ञात पर एफआईआर नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि किशोरी की मां के आवेदन पर अमोलवा बलुआ निवासी धर्मेंद्र बैठा और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गौनाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस टीम फिलहाल शक के विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। घात लगाकर बैठा था आरोपी, अपाची बाइक पर भगाया दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 5 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे किशोरी घर के पीछे बने शौचालय में गई थी।बताया गया कि जैसे ही वह बाहर निकली, पहले से घात लगाए बैठे धर्मेंद्र बैठा अपने एक साथी के साथ पहुंचा और शादी का प्रलोभन देकर किशोरी को अपाची बाइक पर बैठाकर फरार हो गया। पीछा करने के बाद भी नहीं मिला सुराग किशोरी की मां ने बताया कि बेटी को बाइक से ले जाते देख वह कुछ दूर तक दौड़कर पीछा की, लेकिन आरोपी तेजी से भाग निकले।परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर किशोरी का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद सोमवार को पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने शुरू की जांच पुलिस ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही किशोरी की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।
https://ift.tt/AtIXuOP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply