बेतिया के लक्ष्मीपुर गांव के वार्ड नंबर 03 में बीते सप्ताह हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग शिवनंदन राम (73) की गुरुवार को मौत हो गई। इलाज के बाद घर लौटते समय उनकी तबीयत बिगड़ी थी। परिजनों ने पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। परिजनों ने पड़ोसी नंदू राम, जितेंद्र राम, जंगल राम, ललिता देवी व अन्य पर शिवनंदन राम को पीटकर घायल करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पहले से ही एक महिला सुनीला देवी के आवेदन पर पुलिस FIR दर्ज कर चुकी है। लोहे की रॉड और लाठी-डंडे लेकर घर आए और मारपीट की सुनीला देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि 8 अक्टूबर को जब वह अपने खेत में बांस का फाटक लगा रही थीं, तभी नंदू राम, जितेंद्र राम, जंगल राम और ललिता देवी लोहे की रॉड और लाठी-डंडे लेकर उनके घर आए और मारपीट की। इस दौरान उनका मंगलसूत्र भी छीन लिया गया। हालांकि, उनके आवेदन में बुजुर्ग शिवनंदन राम के घायल होने का जिक्र नहीं था। 5 बच्चों का पिता था मृतक मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में सुनीला देवी को स्थानीय लोगों ने नौतन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। मृतक शिवनंदन राम के एक बेटा और चार बेटियां हैं। उनका बेटा मोटर राम चेन्नई में मजदूरी करता है, जिसके आने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में धाराएं परिवर्तित की जाएंगी। महिला के आवेदन पर चार दिन पहले ही कांड दर्ज कर लिया गया था। फॉरेंसिक टीम भी घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।
https://ift.tt/Mvx17UE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply